011-25116644,
011-25155551

Rajbhasha Cell

हिंदी पखवाड़ा

हिंदी अकादमी दिल्ली, हिंदी विभाग और राजभाषा कार्यान्वयन समिति, शिवाजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिंदी पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए गएः

1) हिंदी में हस्ताक्षर अभियान(14-28) सितंबर 2024

2) आओ हिंदी सीखें कार्यालय परिसर में-(14-28) सितंबर 2024

3) आओ हिंदी सीखें कॉलेज वेबसाइट पर(14-28) सितंबर 2024

4) जयशंकर प्रसाद के ‘चंद्रगुप्त’ नाटक का मंचन 23 सितंबर 2024 को किया गया।

5) हिंदी में निबंध लेखन प्रतियोगिता कार्यालय कर्मचारी के लिए 23 सितंबर 2024 को आयोजित की गई।

6) हिंदी में निबंध लेखन प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए 23 सितंबर 2024 को आयोजित की गई।

7) 24 सितंबर 2024 को ‘भाषा संस्कृति की संवाहिका है’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो.वी. आर जगन्नाथन द्वारा की गई तथा प्रो.पूरनचंद टंडन ,श्री अमरनाथ ‘अमर’एवं डॉ. सांत्वना श्रीकांत को वक्तव्य हेतु आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हिंदी पखवाडे़ के अंतर्गत आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को एवं ‘चंद्रगुप्त’ नाटक के मंचन में भूमिका निभाने वाले विद्यार्थी कलाकारों को पुरस्कृत किया गया।

Rajbhasha Kriyanvan Samiti Report 2023-24