011-25116644,
011-25155551

Society & Activities

संस्कृत-विभाग की विभागीय संस्था नि:श्रेयस है। इस साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था का परम लक्ष्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। संस्था अन्तर्महाविद्यालयीय स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं के आयोजन करके विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर को बढ़ाने के साथ संस्कृत व संस्कृति के प्रति रूचि का संचार करती हैं। प्रतिवर्ष संस्था के द्वारा विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया जाता है जिसमें देश के प्रतिष्ठित विद्वानों के व्याख्यान आयोजित किय जाते हैं।

View Department Activity Report