011-25116644,
011-25155551

हिंदी विभाग की अकादमिक एवं साहित्यिक - सांस्कृतिक गतिविधियाँ की मीडिया रिपोर्ट

नाट्य प्रस्तुति – जयशंकर प्रसाद कृत ध्रुवस्वामिनी का मंचन 05.11.2022

5 नवंबर 2022 को हिंदी विभाग के निर्देशन में हिंदी विभाग के छात्रों की अभिनय कला से सुसज्जित हिंदी के प्रसिद्ध लेखक एवं नाटककार के चर्चित एवं प्रसिद्ध नाटक ध्रुवस्वामिनी का मंचन शिवाजी कॉलेज के सभागार में हुआ। जिसे देखने दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के छात्र एवं शिक्षक पधारे। सभी ने हमारे विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और हमें आगे भी इस तरह के मंचन करने के लिए प्रोत्साहित किया। हिंदी विभाग के प्रभारी प्रो. वीरेंद्र भारद्वाज ने इस अवसर पर अभिनय कर रहे सभी छात्रों को शाबाशी दी एवं भविष्य में भी इस तरह के मंचन होते रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शिवाजी कॉलेज के प्राचार्य एवं अन्य विभागों के शिक्षक की दर्शक दीर्घा में उपस्थिति ने हमारे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।