011-25116644,
011-25155551

हिंदी विभाग

हिंदी विभाग स्नातक स्तर पर बी. ए. ऑनर्स (हिंदी) और स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रमों का संचालन करता है| जिसमें हिंदी को रोजगारोन्मुख परिप्रेक्ष्य में पढ़ाने पर बल दिया जाता है| इस पाठ्यक्रम के अध्ययन से छात्रों को रंगमंच, अनुवाद, पत्रकारिता एवं मीडिया के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलती है| हिंदी साहित्य के अध्ययन से छात्र समाजोन्मुख और संवेदनशील तो बनता ही है साथ ही उसके व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण में भी यह पाठ्यक्रम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है| विभाग के पूर्व छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में शैक्षणिक पदों पर कार्यरत हैं | कुछ छात्र विद्यालयों में टी.जी.टी एवं पी.जी.टी पदों पर अध्यापन कर रहे हैं | कुछ मीडिया, टेलीविज़न के क्षेत्र में सक्रिय है | विभाग समय समय पर विभिन्न साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता है |